कोयला उत्पादन तथा डिस्पैच में बीसीसीएल ने रचा इतिहास-2023- 24 में 41.10 मिलियन टन उत्पादन तथा 1122 रैक डिस्पैच की नई कृतिमान स्थापित की

बरोरा क्षेत्र के सभी कर्मियों को क्षेत्र में समारोह आयोजित कर किया सम्मानित

धनबाद: कोयला राजधानी धनबाद देश को कोयला उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने में अग्रणी भूमिका निभा रही भारत कोकिंग कोल लिमिटेड बीसीसीएल की बात ही निराली रही है। वर्ष 2023 24 में बीसीसीएल ने कोयला उत्पादन के क्षेत्र में इतिहास रखते हुए 41.10 मिलियन टोन कोयल का उत्पादन किया है।वहीं डिस्पैच और ओबीआर जैसे सभी क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन करके कृतिमान स्थापित किया है।

इसमें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए बीसीसीएल के बरोरा एरिया सबसे अग्रणी रहा अर्थात सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के तहत 5.4 मिलियन टन उत्पादन के साथ डिस्पैच में रेल द्वारा 1122 रैक डिस्पैच किया।जिसमें 100. 4 प्रतिशत रोड सेल से 190.0 प्रतिशत डिस्पैच किया।वहीं बरोरा क्षेत्र के कुल उत्पादन विशेष रूप से एमपी कोलियरी का 4.8 मिलियन टन कोयला उत्पादन ,4.76 मिलियन टन डिस्पैच 6.8 मिलियन टन ओबीआर के साथ सर्वश्रेष्ठ योगदान के तहत अपनी भूमिका निभाई। एएमपी कोलियरी के साथ सभी कर्मियों को सम्मानित करके उनके उत्साह वृद्धि के लिए बड़ौदा क्षेत्र द्वारा कोलारी में एक समारोह आयोजित कर सभी कर्मियों को सम्मानित करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया गया।

कार्यक्रम के आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में कंपनी के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक (सीएमडी) समीरन दत्ता उपस्थित थें जबकि मौके पर निदेशक कार्मिक मुरली कृष्ण रमैया, निदेशक तकनीकी के संचालक संजय कुमार सिंह के साथ बरोरा क्षेत्र के महाप्रबंधक पीयूष किशोर ने अहम भूमिका निभाई। मौके पर सीएमडी समीरन दत्ता ने इस बेहतर उपलब्धि के लिए महाप्रबंधक पीयूष किशोर को धाकड़ महाप्रबंधक कहकर उनका उत्साह वर्धन किया।विदित हो कि बीसीसीएल की कार्यशैली में भूमि अधिग्रहण की एक महत्वपूर्ण भूमिका होती है जिसके तहत बीसीसीएल ने 16.455 एकड़ भूमि अधिग्रहण कर 2023 -24 में अधिग्रहण किया है जो की एक बड़ी चुनौती थी। इसके लिए भी पीयूष किशोर की जोरदार प्रशंसा की। मौके पर बीसीसीएल के तमाम अधिकारी व कर्मी सहित आम जनता भी उपस्थित थी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Latest Articles