शक्ति मंदिर में दिव्यांग व बुजुर्ग भक्तों को अब माता रानी के दर्शन के लिए मिलेगा लिफ्ट की सुविधा

Dhanbad: धनबाद के शक्ति मंदिर में भक्ति अब लिफ्ट से माता के दरबार में पहुंच पाएंगे। मंदिर में भक्तों के लिए लिफ्ट लगाई गई है। अगले सप्ताह से लिफ्ट का ट्रायल किया जाएगा। श्री श्री भगवती जागरण कमेटी की बैठक कर लिफ्ट सेवा चालू करने की तिथि निर्धारित की जाएगी। इस महीने में किसी दिन चालू करने का निर्णय दिया जा सकता है। मंदिर में लिफ्ट की यह सुविधा से दिव्यांग, बुजुर्ग व सीढ़िया चढ़ने में असमर्थ भक्तों को प्राप्त होगी। ऐसे भक्त लिफ्ट के सहारे माता रानी के दरबार में प्रवेश कर दर्शन करेंगे। मंदिर के पीछे लिफ्ट लगाई गई है। जहां पहले प्रबंधक कार्यालय था। वहां से भक्त लिफ्ट में प्रवेश करेंगे और ऊपर ताल स्थित माता के दरबार पहुंचेंगे। एक बार में 6 श्रद्धालु लिफ्ट से आना-जाना कर सकते हैं।

मंदिर प्रांगण में हाल के वर्षों में कई नवीनीकरण कार्य हुए

शक्ति मंदिर प्रांगण में हाल के वर्षों में कई नवीनीकरण के कार्य हुए हैं। मंदिर की सीढियो के आगे छांव के लिए टेंसिल स्ट्रक्चर लगाया गया है। इसमें बारिश व धूप में भी होने पर भी भक्तों को राहत मिलती रहती है। माता रानी के दरबार को पूरी तरह वातानुकूलित कर दिया गया है। शक्ति भवन का भी नए सिरे से विकास किया गया।श्री श्री भगवती जागरण कमेटी शक्ति मंदिर के सचिव अरुण भंडारी ने कहा की शक्ति मंदिर में लिफ्ट लगाकर लगाने की तैयारी है। अगले सप्ताह ट्रायल किया जाएगा। बुजुर्ग व सीढ़ी चढ़ने में समर्थ भक्त लिफ्ट से दरबार में प्रवेश कर पाएंगे। इससे अलावा मंदिर में सोलर एनर्जी पैनल लगाया जाएगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Latest Articles