धनबाद की पहचान होगी गो सेवा से

आप सब भी इस अभियान मे जुड़कर हमारा हौसला बढ़ाए : पवित्रम गो सेवा परिवार

Dhanbad : प्रतिष्ठित संस्थानों में बड़े बड़े पद पर काम करने वाले और बड़े संस्थानों से इंजीनियरिंग, MBA करने वाले युवा ही नही बल्कि संभ्रांत घरों की महिलाएं भी इस चिलचिलाती गर्मी में घर घर नाद पहुंचाने के अभियान मे लग गयी हैं। संस्थापक अजय भरतिया स्वयं एक कास्ट अकॉउंटेंट है ,कोल इंडिया मे सीनियर प्रबंधक है। अपने कार्यालय के बाद बचे हुए समय को गोसेवा में लगाते है। मंच पर बैठकर कथा भी करते है तो सडकों पर उतरकर घायल गायों की सेवा, तो गोबर गो-मूत्र संग्रह करना भी करते है। एक तरफ सूर्य देवता प्रचंड गर्मी बरपा रहे है और दूसरी तरफ चुनावों की झुलस हर कोई परेशान। लेकिन इन सबसे बेखबर बेपरवाह ये टीम लगी है जीव जंतुओं की सेवा मे।

गो माताओं को प्यास से निजात दिलाने हेतु पवित्रम गो सेवा परिवार ,पिछले वर्षों की तरह इस वर्ष भी धनबाद सहित झारखण्ड के सभी जिलों में घरों एवम सार्वजनिक स्थानों के बाहर नाद लगाने का अभियान चला रहा है।इस अभियान के तहत पवित्रम के कार्यकर्ता घर घर जाकर स्वयं नाद लगा रहे है ,लोगो से नाद में प्रतिदिन पानी भरने का आग्रह किया जा रहा है।

इस पावन कार्य में संस्थापक अजय भरतिया के नेतृत्व में पवित्रम की पूरी टीम सहयोग कर रही है , संयोजक संजय सिंघल , किशन संघई एवम पवित्रम मातृशक्ति की सभी बहने, ब्रजेश कुमार , अभिषेक बरनवाल , प्रकाश शर्मा, सत्य प्रकाश, साहिल एवम कार्यकर्ताओ का प्रयास सरहानीय है । इस कार्य मे कई सामाजिक संस्थायें भी सहयोग कर रही है । रूई की तरह जला देने वालीं चिलचिलाती गर्मी मे पवित्रम के कार्यकर्ता बन्धुओं द्वारा शहर की गलियों में जा -जाकर ,इतनी भारी नाद स्वयं उठाकर घर घर लगाने का काम बहुत ही प्रेणात्मक ,सराहनीय है । ताकि गो माताओं एवं अन्य प्राणियों को जल मिल सके।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Latest Articles