धनबाद पुलिस ने किया खुलासा ब्रांच मैनेजर ने की निशा कुमारी की हत्या

Dhanbad : धनबाद के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र में स्थित श्रीराम प्लाजा में पिछले दिनों नव विवाहिता निशा कुमारी की हत्या ब्रांच मैनेजर नीरज आनंद ने की थी. बुधवार को डीएसपी (ला एंड आर्डर) अरविंद कुमार बिन्हा ने इसकी पुष्टि की. उन्होंने कहा कि ब्रांच मैनेजर ने हत्या करने की मंशा से ही लड़की को छुट्टी के दिन कार्यालय बुलाया फिर चाकू से गोद दिया. आरोपी ब्रांच मैनेजर की गिरफ्तारी कर ली गई है. उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया गया है. उसके पास से दो मोबाइल जब्त किये गए है. डीएसपी ने बताया कि एसएसपी द्वारा गठित टीम ने इस हत्याकांड में त्वरित कार्रवाई करते हुए यह गिरफ्तारी की है. मृतिका निशा कुमारी कुछ दिन पहले तक टाटा म्युचुअल फंड में कार्यरत थी. शादी तय होने के बाद उसने काम छोड़ दिया था. डीएसपी ने संभावना व्यक्त की है कि दोनों में पहले से प्रेम प्रसंग रहा होगा. यही हत्या का कारण हो सकता है. पुलिस आगे की जाँच-पड़ताल कर रही है. डीएसपी ने बताया कि हत्या के बाद से ही पुलिस संदेही ब्रांच मैनेजर की खोज में ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही थी. ब्रांच मैनेजर घटना के बाद सरायढेला स्थित अपने घर गया था. घर में ही मोबाइल छोड़ दिया था. मोबाइल को स्विच ऑफ कर दिया और उसके बाद कहीं चला गया था. घर वालों को भी वह कुछ नहीं बताया था. मृतिका भी शादी शुदा थी और ब्रांच मैनेजर भी विवाहित है. इधर, सीसीटीवी में मृतिका ऑफिस जाने के लिए सीढ़ी पर चढ़ती दिख रही थी. फिर ब्रांच मैनेजर भी सीढ़ी से उतरते दिख रहा था. यही से ब्रांच मैनेजर पर संदेह गहराने लगा. लड़की की हत्या करने के बाद कार्यालय को बंद कर दिया था. पुलिस जब मोबाइल लोकेशन के आधार पर खोजबीन शुरू की तो लड़की का लोकेशन दफ्तर में मिला. फिर सोमवार को जब दफ्तर खुलवाया गया तो लड़की की लाश मिली. 7 दिसंबर को लड़की की शादी हुई थी और 22 जनवरी को उसकी लाश धनबाद के बैंक मोड़ श्रीराम प्लाजा स्थित टाटा ए आई ए म्युचुअल फंड के दफ्तर में मिली.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Latest Articles