हैप्पी चाइल्ड नर्सरी स्कूल में कलर्स डे का किया गया आयोजन

DHANBAD : हैप्पी चाइल्ड नर्सरी स्कूल में शुक्रवार को कलर्स डे का आयोजन धूम धाम से किया गया। इसमें बच्चो ने प्राथमिक रंगो लाल, पीला, नीला तथा बैगनीं को आधार बनाकर अपनी कलात्मकता का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर सभी बच्चे लाल, पीले, बैगनीं एवं नीले रंग के परिधान मे स्कूल आये थे। स्कूल की प्रधानाचार्य गीता सिंह जी ने रंग बिरंगे परिधान मे सजकर आये सभी बच्चो को प्यार दिया। वहीं स्कूल की उपप्रधानाचार्या मिली शर्मा जी ने सभी बच्चो को इन प्राथमिक रंगो की विशेषता बताई। वही रंगीन वस्तुओं को दिखाकर रंगो को पहचानना सिखाया। सभी बच्चो ने अनेक सुमधुर कविताओं पर नृत्य कर सभी को मन को मोह लिया। इस अवसर पर स्कूल के सभीं शिक्षिकाएं एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Latest Articles