बीसीसीएल की 6 सदस्य विजिलेंस टीम ने कोयला स्टॉक की जांच की, अधिकारियों व कोयला लोडिंग बाबू में हड़कंप

DHANBAD : धनबाद कोयला भवन मुख्यालय की 6 सदस्य विजिलेंस की टीम शुक्रवार को लोदना क्षेत्र के एनटी – एसटी कोलडंप व नौ नंबर सीडिंग जिनागोड़ा कांटा घर पहुंची। जहां टीम ने कोयला स्टॉक की जांच की। इस दौरान टीम ने पूछताछ की ओर कोयले से संबंधित कागजात की जांच की। डिस्पैच से संबंधित दस्तावेज को बारीकी से देखा। टीम के आने से अधिकारियों व कोयला लोडिंग बाबू में हड़कंप मच गया। इस बात की चर्चा दिनभर क्षेत्र में होती रही।


वहीं एजीएम ने बताया कि रूटीन वर्क के तहत विजिलेंस की टीम जांच करने आई थी। जांच के बाद ही कुछ बताया जा सकता है।  टीम ने स्नीकर्स सर्वो मशीन से कोयला स्टॉक की माफी की टीम के अधिकारियों ने कई दस्तावेज अपने साथ ले गए इस दौरान टीम के अधिकारी कुछ भी बताने से परहेज करते रहे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार योजना क्षेत्र के विभिन्न कोलडंप से कोयला ट्रांसपोर्ट में हेरा फेरी की जा रही है। इसको लेकर टीम पहुंची थी। जांच के बाद फिर मामले का उद्वेदन हो सकता है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Latest Articles