बीबीएमकेयू ने जारी किया छुट्टी की लिस्ट

Dhanbad : विनोद बिहारी महतो कोलांचल यूनिवर्सिटी धनबाद में शनिवार को वर्ष 2024 के लिए अवकाश तालिका जारी की है. इसमें वेकेशनल के कुल 78 और नॉन वोकेशनल के 59 छुट्टियों को दर्शाया गया है. इसकी प्रति धनबाद और बोकारो के सभी कॉलेजों को भेज दी गई है. वर्ष 2024 में 1 से 20 जून तक गर्मी की छुट्टी रहेगी यानी 20 दिन की होगी. पूरे साल में कुल पांच मौके पर लंबी छुट्टी मिलेगी. होली, गुड फ्राइडे, में 25 से 30 मार्च तक यानी 6 दिन कॉलेज और विश्वविद्यालय बंद रहेंगे. इसके अलावा दुर्गा पूजा में 1 से 6 अक्टूबर यानी 6 दिनों की. वहीं दीपावली गोवर्धन पूजा और छठ महापर्व में 28 अक्टूबर से 11 नवंबर तक यानी 12 दिन कॉलेज और विश्वविद्यालय बंद रहेंगे. फिर साल के अंत में क्रिसमस व सर्दी की छुट्टी 25 से 31 दिसंबर तक 6 दिन की छुट्टी मिलेगी. सोहराय, होलिका दहन, अंबेडकर जयंती, महावीर जयंती, हूल दिवस, रथ यात्रा और चित्रगुप्त पूजा रविवार के दिन पड़ रहा है और यह अवकाश का ही दिन होता है. मुस्लिम के पर्व त्योहार के अवकाश की तिथि चंद्रमा और दृष्टिगोचर होने पर निर्भर होगी इसके साथ ही विश्वविद्यालय प्रशासन ने क्षेत्रीय अवकाशों को भी दर्शाया है. इसमें गुरु गोविंद सिंह जयंती, ईस्ट मंडे, मनसा पूजा और विनोद बिहारी महतो जयंती शामिल है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Latest Articles