वरमाला के बाद वधू का विवाह से इंकार,बारात एवं दुल्हा बिना दुल्हन लिए बैरंग लौटी


Bermo: बेरमो अनुमंडल के बोकारो थर्मल स्थित गोविंदपुर एफ पंचायत में वरमाला के बाद दुल्हन द्वारा विवाह से इंकार कर दिये जाने के बाद बिना दुल्हन लिए दुल्हे एवं बारात को बैरंग लौट जाना पड़ा.बारात पक्ष एवं दुल्हा सहित पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि एवं पंसस प्रतिनिधि द्वारा काफी मान मनौव्वल के बाद भी दुल्हन ने अपने इरादे नहीं बदले.

इस संबंध में बताया जाता है कि अंबेडकर निवासी एक व्यक्ति की दो पुत्रियों का विवाह रविवार की रात्रि एक साथ होना था.विवाह के लिए एक का धनबाद बरवाअड्डा तथा दूसरी का टंडवा से बारात आया था.गाजे बाजे के साथ दोनों ही बारात के पक्ष के लोग एवं दुल्हा लड़की के घर पहुंचे.दोनों ही दुल्हन का वरमाला किया गया तथा सभी बारातियों ने खाना भी खाया. बाद में विवाह के लिए जब दोनों को बुलाया गया तो धनबाद से आये हुए दुल्हा के साथ दुल्हन ने विवाह करने से इंकार कर दिया. लड़की के परिजनों सहित अन्य लोगों द्वारा समझाने बुझाने पर दुल्हन का कहना था कि दुल्हा सामान्य नहीं लग रहा है.टंडवा से आये दुल्हा के साथ दूसरी दुल्हन का विवाह संपन्न हुआ और सोमवार की सुबह दुल्हा एवं बारात दुल्हन लेकर विदा हो गये.

जबकि धनबाद से आयी बारात पक्ष के लोग एवं दुल्हा सोमवार की सुबह तक दुल्हन का मान मनौव्वल में लगे रहे.बाद में मामले की जानकारी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि दीपक रजक एवं पंसस प्रतिनिधि बिरसा रजक को दी गई. दोनों प्रतिनिधियों ने भी दुल्हन को समझाने का प्रयास किया परंतु दुल्हन मानने को तैयार नहीं हुई. मामले को सलटाने को लेकर वर पक्ष के लोग स्थानीय थाना भी गये परंतु वहां से भी उन्हें कोई मदद नहीं मिली. अंत में दुल्हा एवं बारात पक्ष के लोग बिना दुल्हन लिए बैरंग धनबाद लौट जाने को मजबूर हो गए.
फोटो-दुल्हा जिसकी शादी नहीं हुई

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Latest Articles