परिवार नियोजन की रिपोर्ट HMIS पोर्टल पर नहीं डालने वाले निजी अस्पतालों पर होगी कार्रवाई

Dhanbad : परिवार नियोजन की रिपोर्ट HMIS पोर्टल पर नहीं डालने वाले निजी अस्पतालों पर कार्रवाई की जाएगी. HMIS रिपोर्टिंग को लेकर शुक्रवार को 20 हाई वॉल्यूम फैसिलिटी को प्रशिक्षण दिया गया. धनबाद के होटल कोल कैपिटल में PSI इंडिया के सहयोग से प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें जिला RCH ऑफिसर्स डॉ. रोहित गौतम की अध्यक्षता में 20 हाई वॉल्यूम प्राइवेट फैसिलिटी को HMIS पोर्टल पर उन्मुखीकरण किया गया. उन्होंने बताया कि धनबाद में परिवार नियोजन की सेवा 70 प्रतिशत लोग प्राइवेट से ले रहे है लकिन HMIS पोर्टल पे डाटा नहीं दिख रही है. सभी प्राइवेट फैसिलिटी को अपनी उपलब्धि 5 तारीख तक HMIS पोर्टल पर डालना सुनिशयत करे अगर जिन हॉस्पिटल का डाटा समय पर नहीं आता है उन पर करवाई की जाएगी.वहीं जिला डाटा मैनेजर सीमा कुमारी के द्वारा HMIS फॉर्मेट पे बिस्तार से उन्मुखीकरण किया गया और परिवार नियोजन की सेवा सभी हॉस्पिटल में कैसे बिस्तार किया जाये उस पर चर्चा किया गया. जिला प्रोग्राम मैनेजर नीरज कुमार के द्वारा बताया की जितने भी इंट्रेस्टेड हॉस्पिटल है उसका MOU करवाना जरुरी है. जिससे सभी जरूरतमंद को सेवा मिल सके. धनबाद के सभी हॉस्पिटल को इसमें मदद करनी पड़ेगी. इस बैठक में जिला RCH अधिकारी डॉ.रोहित गौतम के अलावा डॉ.चन्दन (IMA प्रेसिडेंट ), DPM नीरज कुमार , DDM सीमा कुमारी , डीपीसी रेखा कुमारी , डॉ. अमित (WSO )20 प्राइवेट फैसिलिटी के प्रतिनिधि , PSI इंडिया के अकबर अली खान ,जिला प्रतिनिधि प्रेम कुमार आदि मौजूद थे.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Latest Articles