16 साल के साइबर क्रिमिनल ने 4 साल में 50 लाख रुपए ठगे

Dhanbad : धनबाद साइबर पुलिस ने जामताड़ा के करमाटांड़ के रहने वाले दो साइबर अपराधियों को टुंडी से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए एक साइबर अपराधी की उम्र महज 16 वर्ष है और वह आठवीं का छात्र है। वर्ष 2020 में जब वह 14 साल का था, तब से साइबर ठगी का काम कर रहा है। वह अब तक 50 लख रुपए की ठगी कर चुका है। उसके साथ महादेव नमक दूसरा युवक पकड़ा गया है। जो दसवीं पास है। दोनों एक साथ मिलकर लोगों को फोन कर लोगो को ठगने का काम करते थे। लेकिन अभी तक पकड़े नहीं आए थे। प्रतिबंधित एप के जरिए दोनों साइबर पुलिस के हफ्ते चढ़ गए। दोनों के पास से 6 मोबाइल बरामद हुए हैं। एक मोबाइल पर 7 तो अन्य मोबाइल नंबरों से दो दो मामले दर्ज है। दोनों सरस्वती पूजा के दौरान जामताड़ा से आकर टुंडी में रह रहे थे। पुलिस ने आवश्यक पूछताछ के बाद दोनों को कोर्ट में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया।

पीएम रिलीफ फंड व मीटर अपग्रेड के नाम पर करते थे ठगी

पूछताछ में पता चला कि दोनों बिजली मीटर अपग्रेड करने के नाम पर ठगी करने का काम करते थे। कॉल कर कहते थे कि बिजली मीटर को अपग्रेड करने के लिए 2 से 3 सौ का भुगतान करना होगा। इसके बाद एप्लीकेशन भेज कर डाउनलोड करने को कहते थे। इस दौरान गोपनीय जानकारी देकर लेने के बाद उनके अकाउंट से पैसे निकासी कर लेते थे। प्रधानमंत्री रिलायंस फंड के नाम पर भी कई लोगो को ठगी करने का काम किया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Latest Articles