मैथन डैम व अन्य पर्यटन स्थलों पर रहेगी सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था – डीसी

Dhanbad : डीसी वरुण रंजन ने बुधवार को देर शाम मैथन डैम का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने बोटिंग स्थल, डैम, मिलेनियम पार्क, फ्लावर गार्डन तथा स्पोर्ट्स हॉस्टल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद उपायुक्त ने बताया कि 31 दिसंबर एवं 1 जनवरी के मौके पर बड़ी संख्या में पर्यटक मैथन डैम व अन्य पर्यटन स्थलों पर पहुंचते हैं. पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने मुकम्मल इंतजाम किए हैं. उनकी सुरक्षा को लेकर स्थानीय थाना एवं प्रशासन को दिशा निर्देश दिए हैं. मैथन डैम सहित अन्य पर्यटन स्थलों पर पुलिस फोर्स के साथ मजिस्ट्रेट भी मौजूद रहेंगे. वहीं मैथन डैम में सीआईएसएफ के साथ समन्वय स्थापित कर यह सुनिश्चित किया जाएगा कि यहां आने वाले पर्यटकों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो. डीसी ने कहा कि बोट संचालकों को सूर्यास्त के बाद वोट नहीं चलाने एवं बोटिंग करने वालों को अनिवार्य रूप से लाइफ जैकेट पहनाने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा पार्किंग, ईव टीजिंग, साफ सफाई तथा अन्य बिंदुओं को लेकर दिशा निर्देश दिए हैं.
इस अवसर पर डीसी वरुण रंजन के अलावा अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था) कमलाकांत गुप्ता, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय 1) अमर कुमार पांडेय, कार्यपालक दंडाधिकारी सह विशेष कार्य पदाधिकारी सुशांत मुखर्जी एगारकुंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी विनोद करमाकर व अन्य लोग मौजूद थे.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Latest Articles