अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत, लापरवाही का आरोप लगा हंगामा

DHANBAD : धनबाद के बाघमारा थाना क्षेत्र के डुमरा स्थित अनवित हेल्थ केयर अस्पताल में सोमवार को इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई. महिला बोकारो के चंद्रपुरा में फतेहपुर बस्ती निवासी स्व डूमर चंद महतो की पत्नी बिल्लू देवी थी. महिला की मौत के बाद परिजन वह ग्रामीणों ने अस्पताल प्रबंधन को चिकित्सा पर इलाज मिला लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. मृतक के आश्रित को 10 लख रुपए मुआवजा देने की मांग पर अस्पताल के मुख्य द्वार पर धरना पर बैठ गए. सूचना पाकर बाघमारा एवं बरोरा पुलिस अस्पताल पहुंची और ग्रामीणों को समझाते हुए धरना से उठने की अपील की. लेकिन ग्रामीण मुआवजे की मांग को लेकर बैठे रहे. अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की अस्पताल की. जानकारी हंगामा की जानकारी पाकर देर शाम ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी अस्पताल पहुंचे. उन्होंने मृतक के परिजन वह अस्पताल प्रबंधन से मामले की जानकारी ली. जानकारी मिलने पर बोकारो के जिला परिषद क्षेत्र संख्या 11 के जिला परिषद सदस्य अजय कुमार महतो भी अस्पताल पहुंचे. उन्होंने अस्पताल के संचालक डॉक्टर आशीष कुमार से मुआवजे की मांग को लेकर वार्ता की. लेकिन अस्पताल संचालक ने इलाज में लापरवाही के आप को निराधार बताते हुए मुआवजा देने से इनकार कर दिया. संचालक के इनकार के बाद ग्रामीण वापस अस्पताल के गेट में धरना पर बैठ गए. अस्पताल प्रबंधन के साथ ग्रामीणों की जमकर बहसबाजी हुई. ग्रामीण एसपी की मौजूदगी में दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया. इसके बाद ग्रामीणों ने शव को लेकर गांव चले गए

क्या है पूरा मामला

मृतक के पुत्र रवि कुमार महतो व संजय कुमार महतो ने बताया कि वह लोग काफी गरीब है. पिता डूमर चंद महतो की मौत वर्षों पहले हो चुकी है. बच्चेदानी का ऑपरेशन के लिए बिल्लू देवी को 27 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती कराया था. अस्पताल के चिकित्सकों ने 29 अप्रैल को बच्चेदानी का ऑपरेशन किया. 3 मई को अस्पताल से वापस डिस्चार्ज कर दिया. 6 मई को फिर से टाका कटवाने अस्पताल लाए थे. उसके बाद मां को पेट दर्द की शिकायत पर पुनः 17 मई को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां 18 मई को अल्ट्रासाउंड भी कर हुआ. 20 मई को सुबह 10:30 बजे अस्पताल इलाज के दौरान मां की मौत हो गई. ऑपरेशन से पूर्व मां पूर्ण रूप से स्वस्थ थी. इस संबंध में अस्पताल संचालक आशीष कुमार ने कहा कि महिला के ऑपरेशन में और इलाज में कोई लापरवाही नहीं बरती गई है. बच्चेदानी का सफल ऑपरेशन किया गया है. इधर ग्रामीण एसपी ने इस मामले से पूछताछ की.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Latest Articles