धनबाद जिला डेकोरेटर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों पर हुए केस के विरोध में दिया धरना

Dhanbad : धनबाद जिला डेकोरेटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह, कतरास शाखा अध्यक्ष अशोक अग्रवाल, सचिव संदीप साव और सदस्य अजय पांडेय जी के नाम कतरास श्यामडीह का रिवाज मैरेज हॉल के मालिक द्वारा माननीय दंडाधिकारी अभिजीत पांडेय के न्यायालय में मुकदमा दायर किया गया है. जिसमें माननीय अधिवक्ता मो. शहनवाज जी के मार्फत आज चारों लोग माननीय न्यायालय में उपस्थित होकर बेल पिटिशन दाखिल कर बेल प्राप्त किये. मामला यह है कि धनबाद जिला डेकोरेटर्स एसोसिएशन के लगभग 1600 सदस्य जो पंडाल, कैटरर्स, फ्लावर्स हलवाई, लाईटिंग, इवेंट्स और साउंड से जुड़े है. कस्टमर द्वारा अपनी सुविधानुसार बैंकेट हाॅल, रिसोर्ट , विवाह स्थल या धर्मशाला अपने विवाह समारोह हेतु बुकिंग किया जाता है. जिसमें एसोसिएशन से जुड़े व्यापारी कस्टमर द्वारा दर्शाए जगहों पर अपना काम को अंजाम देते हैं। मामला कुछ ऐसा ही है कि हमारे एसोसिएशन के कतरास क्षेत्र के सदस्य व्यापारी अजय पांडेय ने 22.06.2023 को कस्टमर के बुकिंग आदेश पर उनके विवाह समारोह में रिवाज मैरेज हॉल में बुकिंग का  काम करने गए.

काम के दौरान उनसे रिवाज मैरेज हॉल के मालिक द्वारा मैरेज हॉल के परिसर में काम करने के एवज में जबरन  मोटी रकम का  मांग किया गया जिसपर अजय पांडेय जी द्वारा देने से इंकार करने पर रिवाज मैरेज हॉल के संचालक सहित उनके कर्मचारियों ने गाली ग्लोज  धक्का मुक्की  मारपीट कर मैरेज हॉल से बाहर कर  दिया गया। गौरतलब बात यह है कि मैरेज हॉल बुकिंग में मुख्य समारोह कर्ता से अच्छा खासा निर्धारित शुल्क लिया जाता है फिर भी पंडाल, कैटरर्स फ्लावर्स हलवाई इत्यादि से अलग -अलग रुपए की डिमांड करना कहाॅ तक सही है। इस बात का  विरोध करने पर रिवाज के संचालक ने बताया कि यहाॅ जो भी व्यापारी यहाॅ काम करेगा  मुख्य बुकिंग कर्ता के अतिरिक्त उन्हें भी अलग से रकम देना पड़ेगा अन्यथा झुठा मुकदमा में फसाने की  बात कहे।, इसी बात को लेकर झुठा मुकदमा के भय से शादी विवाह समारोह से जुड़े व्यापारियों ने स्वयं से अपने नीजि सुरक्षा और नीजि मान-सम्मान को देखते हुए रिवाज मैरेज हॉल से अपना व्यापारिक दुरी बनाने का मन बना लिया।

बदले की भावना से ग्रस्त होकर पंडाल, कैटरर्स फ्लावर्स हलवाई लाईटिंग इवेंट्स साउंड एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह, अशोक अग्रवाल, संदीप साव और अजय पांडेय जी पर दबाव बनाने के दृष्टिकोण से माननीय न्यायालय में चार लोगों पर मुकदमा दायर किया जिसका का आज बेल पिटिशन दाखिल कर बेल लिया गया।  एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि हमारे एसोसिएशन का हर सदस्य व्यापारी  सभी वर्गो के  बेटे बेटियों के विवाह समारोह, जन्मदिन , दुख के अवसर या  कस्टमर के  मान-सम्मान में  रात हो या दिन खडा होकर सर्विस देते हैं परन्तु जब हमारे सदस्य व्यापारियों को  धक्का मुक्की मारपीट कर भगाया जाएगा  उनपर झुठा मुकदमा में फसाने की बात होगी तो कोई भी सदस्य व्यापारी अपना सम्मान बचाने के अपना व्यापार कहाॅ करे किससे जुडकर करें इसके लिए वो स्वतंत्र हैं।  अखबार में मुकदमें की खबर पढ आज जिले भर के टेंट , कैटरर्स फ्लावर्स हलवाई लाईटिंग इवेंट्स साउंड इत्यादि के मालिकों ने अपने एसोसिएशन के पदाधिकारी और सदस्य के बेल लेने के लिए अपनी एकजुटता का परिचय दिया ताकि जरुरत पड़ने पर जिले भर के व्यवासायी आगे की रणनीति पर विचार करेंगे। एसोसिएशन के महासचिव ने बताया कि जिस प्रकार से झुठा मुकदमा में फसाने  की घटना घटा है इससे टेंट , कैटरर्स, फ्लावर्स हलवाई लाईटिंग इवेंट्स साउंड के सदस्य व्यापारी आने वाले समय में अपने मान-सम्मान, आत्मरक्षार्थ के लिए अपना व्यापार को कहाॅ करें ना करें स्वयं से निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र हैं।  जिला सचिव गुड्डू साव ने बताया कि  मुकदमा एक बहाना है अपने रिसोर्ट विवाह स्थल का धौंस दिखाकर कमीशनखोरी के आढ में जबरन रुपया ऐंठना है जिसे एसोसिएशन सख्त कदम  उठाएगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Latest Articles