बलियापुर के रंजीत रवानी से छिनतई मामले में दो युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तारी

DHANBAD : dhanbad धनबाद के घनुडीह ओपी क्षेत्र में बलियापुर निवासी रंजीत रवानी और उनकी पत्नी से छिनतई मामले में दो युवकों की गिरफ्तारी को लेकर सिंदरी एसडीपीओ कार्यालय में गुरुवार को एसडीपीओ ने प्रेसवार्ता की। सिंदरी एसडीपीओ भूपेन्द्र प्रसाद राउत के निर्देश पर घनुडीह ओपी प्रभारी पवन कुमार सहित टीम ने 48 घंटे में कुछ सामानों के साथ झरिया से दो युवक सुजल केशरी (20) और शेखर रवानी (23) को पकड़कर गुरुवार को जेल भेज दिया गया है।

सिंदरी एसडीपीओ भूपेन्द्र प्रसाद राउत ने बताया कि मंगलवार की रात बलियापुर कुसमा टाँड़ निवासी अशोक रवानी के पुत्र रंजीत रवानी पत्नी के साथ छल छलिया धौड़ा के तिलक समारोह से घर वापस जा रहे थे। तभी काले रंग की हीरो स्प्लेंडर संख्या जे एच 10 सी पी 9437 से तीन उचक्के पीछा करने लगे। उचक्कों ने ओपी क्षेत्र के लालटेनगंज के समीप रंजीत की बाइक रोककर उनकी पत्नी से सोने की चेन, 5 हजार रुपए और लाल रंग की रेडमी मोबाइल छिन ली और माइंस की ओर भाग निकले। उन्होंने बताया कि त्वरित कार्यवाही करते हुए निर्देश पर घनुडीह ओपी प्रभारी के नेतृत्व में कांड का खुलासा किया गया। इस कांड में झरिया थाना क्षेत्र के कोयरीबाँध निवासी सुजल केसरी और बालू गदा के शेखर रवानी को गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि इन दोनों के पास से घटना में शामिल हीरो स्प्लेंडर बाइक सहित लूटे गए एक रेडमी मोबाइल, 12 सौ रुपये नकदी सहित 3 अन्य मोबाइल जप्त किया गया है। हालांकि एक अपराधी फरार हो गया है। इन दोनों का अपराधिक इतिहास की छानबीन चल रही है। उन्होंने बताया कि आठ लोगों के सक्रिय गिरोह को तोड़ देने में कुछ हदतक सफलता मिली है। उन्होंने बताया कि इसी गैंग के सोनू साव उर्फ ललकेशिया को झरिया से पिस्टल के साथ व घनुआडीह ओपी से अनिल चौहान को देशी कट्टे के साथ गिरफ्तार कर पूर्व में जेल भेजा जा चुका है। छापेमारी टीम में घनुआडीह ओपी प्रभारी पवन कुमार, एसआई लालेन्द्र कुमार सिंह, एएसआई अखिलेन्द्र कुमार, एएसआई हृदया राम सहित सशस्त्र बल शामिल थे।

Related Articles

Stay Connected
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Latest Articles