जलापूर्ति योजना का पाइप को चुराते युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

टुंडी/ मैथन : धनबाद के पर आप क्षेत्र के मदनपुर गांव में निरसा गोविंदपुर मेगा जलापूर्ति योजना का रखा पाइपलाइन को चुराते हुए पुलिस ने एक आरोपी युवक युवक घराया है. चोरी में इस्तेमाल कर रहे पिकअप वैन को भी जप्त किया है. जिसमें पाइप के कई टुकड़े काट कर लोड किया गया था पकड़ा गया था. आरोपी कुमारडुबी निवासी रियाजुद्दीन से पुलिस पूछताछ कर रही है. जलापूर्ति की पाइपलाइन चोरी में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी अभियान चला रही है. उक्त जानकारी निराशा एसडीपीओ रजक मानिक बकाला ने मैथन एसडीपीओ कार्यालय में दी.

10 से 12 की संख्या में पहुंचे थे चोर चोरी करने

उन्होंने कहा कि शनिवार की रात लगभग 1 बजे मैथन ओपी प्रभारी योगेंद्र कुमार को सूचना मिला कि मदनपुर गांव में रखे पाइपलाइन को काटकर कर उसे पिकअप में लोड कर रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. जहां से रियाजुद्दीन को गिरफ्तार किया. 10 से 12 की संख्या में चोर अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गए हैं. पुलिस ने मौके से पिकअप को भी जप्त किया है. पर आप की पुलिस चोरों चोरी में शामिल लोगों के खिलाफ नामजत प्राथमिक दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है.

टुंडी से रोहित मंडल की रिपोर्ट

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Latest Articles