छोटे से गांव से लेकर मुंबई तक का सफर : वेब सीरीज पंचायत में जगमोहन की कहानी

Khabar Hunt Desk : वेब सीरीज पंचायत की चर्चा इन दिनों काफी हो रही है. इस सीरीज के तीसरे सीजन में जगमोहन का किरदार निभाने वाले विशाल यादव की खूब सराहना की जा रही है. वे अपने अभिनय से लोगों के जिलों में अपना अलग जगह बना ली है. दरअसल जगमोहन की कहानी और उनके डायलॉग में दर्शकों को खाता प्रभावित किया है. विशाल की कहानी यह संघर्ष और मेहनत की मिसाल है. जो दर्शाती है कि कुछ इस तरह एक छोटे से गांव का लड़का अपना सपनों को लेकर पूरा करने के लिए मेहनत और लगन से आगे बढ़ता है. उम्मीद है कि विशाल आगे भी अपने अभिनय से दर्शकों को जीतते रहेंगे. आईए जानते हैं इस उभरते हुए कलाकार के बारे में…

प्रारंभिक जीवन और परिवार

जगमोहन के किरदार निभाने वाले का असली नाम विशाल यादव है. वह बिहार के आरा जिले के बहिरो वार्ड के निवासी है. उनका परिवार का एक निम्न मध्यवर्गीय परिवार चाहते हैं. उनके पिता महावीर सिंह यादव रेलवे में फीडर के पद में से रिटायर हो चुके हैं. उनकी माता का नाम सामंती देवी है. विशाल के बड़े भाई विकास यादव है. जो फैशन डिजाइन है. एक बड़ी बहन सुनीता देवी है की शादी हो चुकी है और छोटी बहन लाली है. जो आरा में ही पढ़ाई कर रही है.

प्रारंभिक काल यात्रा और शिक्षा

विशाल ने अपनी स्कूली शिक्षा आगरा के डीके कार्मेल स्कूल से की ओर वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय से पॉलिटेक्निक साइंस में पीजी किया. उनकी कला की शुरुआत ज्ञान आर के चंद्र भूषण पांडे से मिला. इंटरमीडिएट की पढ़ाई करने के बाद में दिल्ली चले गए. जहां उन्होंने हिंदी थिएटर के प्रसिद्ध महेंद्र मवेसी का मार्गदर्शन मिला.

थिएटर से फिल्म तक का सफर

साल 2016 में उन्होंने अपने निर्देशन और अभिनय में चैट का लौंडा नामक शो किया. जो दिल्ली के श्रीराम सेंटर मंडी हाउस का सबसे चर्चित थिएटर रहा. इसके बाद दिल्ली के थिएटर की दुनिया में विशाल यादव का नाम चर्चित हो गया. दिल्ली में पहचान बनाने के बाद विशाल मुंबई की ओर रुक किया और वहां कई विज्ञापनों में काम किया.वेब सीरीज पंचायत बड़ा ब्रेकमुंबई में स्ट्रगल के दौरान उन्होंने आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल 2 में एक छोटा सा रोल मिला फिर टीवीएस के द्वारा पंचायत सीरीज में बड़ा ब्रेकथ्रू मिला और अब लोग उन्हें जगमोहन के नाम से ज्यादा पहचान लगे हैं

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Latest Articles