धनबाद में अवैध बालू कारोबार, खनन और पुलिस टीम ने अवैध बालू लोड दो हाइवा किया जब्त

DHANBAD : धनबाद में एनजीटी की रोक के बावजूद अवैध बालू का कारोबार जोर शोर से चल रहा है। पूर्वी टुंडी थाना क्षेत्र और निरसा थाना क्षेत्र के बराकर नदी के बेजरा घाट और सीजुआ घाट में दिन भर नदी से बालू निकालकर स्टॉक किया जाता है और रात में हाइवा वाहन और ट्रेक्टर से बालू का ट्रांसपोर्टिंग होता है। इस खबर को मीडिया के द्वारा लगातार दिखाए जाने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आई है। और अब लगातार छापेमारी की कार्रवाई कर रही है। रविवार की सुबह करीब 4 बजे माइनिंग विभाग और पुलिस टीम के द्वारा संयुक्त छापेमारी की गई जिसमे बराकर नदी सिजुवा घाट से अवैध बालू लोड कर आ रहे दो हाइवा वाहन को पूर्वी टुंडी के शंकरडीह मोड़ के पास  हाइवा संख्या UP 64 T1039 जबकि दूसरे हाईवा की संख्या को पूरी तरह मिटा दिया गया है को जब्त किया गया जिसे पूर्वी टुंडी थाना को सुपुर्द किया गया है। दोनो वाहन पर खनन विभाग की ओर से मामला दर्ज कराया गया है।

मौके पर उपस्थित खनन निरीक्षक बिनोद बिहारी प्रमाणिक ने कहा की गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए आज सुबह चार बजे बालू लोड दो हाइवा को जब्त किया गया, इस दौरान दोनो हाइवा के चालक फरार हो गए वाहन में कोई बेध कागजात नही मिला है दोनो पर मामला दर्ज किया गया है। छापेमारी में पूर्वी थाना प्रभारी मदन चौधरी और पुलिस बल शामिल थे। वही डीएसपी मुख्यालय 2 संदीप कुमार गुप्ता ने अवैध बालू कारोबार पर पूरी तरह से रोक लगाने की बात कही है कहा की सूचना पर लगातार छापेमारी की जा रही है कुछ दिन में ही कई वाहन जब्त कर करवाई की गई है।

बता दे की बीते शनिवार 22 जून की रात को भी पुलिस ने करवाई करते हुए बालू लोड तीन हाइवा सहित हाइवा का स्कॉट कर रहे दो कार की जब्त किया गया था जिसने तीन लोगो को गिरफ्तार भी किया गया था। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अवैध बालू कारोबार सिंडीकेट में मुख्य रूप से चीकू मंडल, धीरज सिंह, नीरज सिंह राजेंद्र सिंह शामिल है। जो प्रतिदिन 40 से 50 हाइवा बालू निकालता है। जिसमे नीचे से ऊपर तक सेटिंग की बात सामने आ रही है। ऐसे बीच बीच में छापेमारी भी होती है। बताया जाता है की बालू लोड वाहन मोराईडीह से होते हुए असना बड़ादही, निरसा थाना और गोविंदपुर थाना के रास्ते से और पंडुवा होते हुए पोखरिया चेक नाका के रास्ते से अवैध बालू लोड वाहन निकलती है।

धनबाद के बालू घाट

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Latest Articles