धनबाद के खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी सिदो कान्हू युवा खेल योजन के तहत मिलेंगे 25000 रुपए, यहां करें आवेदन

Dhanbad : धनबाद डीसी माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में शनिवार को जिला खेल संचालन समिति की बैठक संपन्न हुई. इसमें झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना सिदो – कान्हू युवा खेल क्लबों को सोसाइटी रजिस्ट्रेशन एक्ट 1860 के तहत तीव्रता से रजिस्ट्रेशन कराने के लिए कार्य योजना तैयार की गई. जिला खेल पदाधिकारी ने बताया कि रजिस्ट्रेशन के पश्चात सभी क्लबों को अनुदान राशि 25000 रुपए प्राप्त होंगी.

यहां करें आवेदन

जिससे अपने ग्राम अंतर्गत खेल गतिविधियों को प्रोत्साहित किया जा सकेगा. रजिस्ट्रेशन के लिए दिए गए पोर्टल https://regd.jharkhand.gov.in/jars/website/ पर संबंधित ग्राम के क्लब के पदधारकों द्वारा आवेदन किया जाना है. साथ ही किसी प्रकार की सहायता के लिए संबंधित प्रखंड कार्यालय में संपर्क कर सकते है.वहीं जिन प्रखंडों में प्रखंड स्तरीय स्टेडियम नहीं है वहां नए प्रखंड स्तरीय स्टेडियम का निर्माण, हर प्रखंड के लिए डे बॉर्डिंग प्रशिक्षण केंद्र का प्रस्ताव खेल निदेशालय को भेजने, मेगा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में सिंथेटिक ट्रैक, फ्लड लाइट लगाने व पेयजल की व्यवस्था करने, कला भवन में सिंथेटिक मैट, लाइट लगाने, जिले का स्पोर्ट्स कैलेंडर बनाने, विभिन्न खेलों के लिए इंटर स्कूल टूर्नामेंट का आयोजन करने, खेलो इंडिया तथा मुख्यमंत्री कप के विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करने सहित अन्य निर्णय बैठक में लिए गए.इसके अलावा जिले के वर्तमान खेल संरचनाओं की मरम्मती एवं जिर्णोद्धार करने का भी निर्णय लिया गया।बैठक में उपायुक्त माधवी मिश्रा, जिला खेल पदाधिकारी दिलीप कुमार, जिला ओलंपिक संघ के सचिव रंजीत केशरी, जिला शिक्षा पदाधिकारी निशु कुमारी, जिला शिक्षा अधीक्षक भूतनाथ रजवार, निदेशक सामाजिक सुरक्षा नियाज़ अहमद, फुटबॉल प्रशिक्षक संजय पारते, तिरंदाजी प्रशिक्षक नमिता कुमारी टुडू के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Latest Articles