धनबाद के हीरापुर में कार और ऑटो के बीच हुई टक्कर

Dhanbad : धनबाद के सदर थाना क्षेत्र में स्थित नेशनल हाईवे 32 पर हीरापुर मोड़ के पास शनिवार की देर शाम को कार और ऑटो में टक्कर हो गए. राहत की बात रही कि इस घटना से किसी को भी चोट नहीं आई. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि ऑटो धनबाद के स्टेशन की ओर से आ रही थी. वही कर हीरापुर की ओर से रणधीर वर्मा चौक की ओर जा रही थी. इसी दौरान अचानक कार और ऑटो के बीच टक्कर हो गई. इस टक्कर में दोनों गाड़ियों में नुकसान है. घटना के बाद काफी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई. कुछ देर के लिए सड़क जाम की स्थिति बन गई. हालांकि स्थानीय लोगों की मदद से दोनों गाड़ी लेकर अपने-अपने रास्ते रवाना हो गए.

बता दे की धनबाद में लगातार दुर्घटना होती आ रही है. पिछले कई दिनों से बड़ी दुर्घटना सामने आई थी. धनबाद के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के जीटी रोड पर लोहार बरवा के समीप मंगलवार की देर रात एक तेज रफ्तार हाइवा ने एसयूवी को जोरदार टक्कर मार दी थी. इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए थे. जिससे कार में सवार एक चूड़ी व्यवसाय सहित चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Latest Articles