धनबाद में कोयला चोरों ने ग्रामीणों पर किया हमला, पिता-पुत्र घायल

DHANBAD: धनबाद के मधुबन थाना क्षेत्र के बिराजपुर, पांडआपीठा, फुलवरिटांड, टुडू, बडोराबुदोरा आदि इलाकों में बाइक से कोयला ले जा रहे कोयला चोरों का आतंक सर चढ़कर बोल रहा है। मंगलवार को तो उसे समय हद हो गई जब महुदा थाना क्षेत्र के कुंजी के ग्रामीण ग्रामीणों ने कोयला ले जा रहे युवकों को बाइक धीरे चलने की सलाह दी। फिर क्या था कोयला चोरों ने ग्रामीणों पर ही हमला बोल दिया। इनमें दो ग्रामीण जख्मी हो गए। इस बीच एक कोयला चोर भी ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया। जिसकी जमकर पिटाई की गई। बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।

पुलिस और ग्रामीणों के द्वारा संयुक्त रूप से कोयला चोरों के खिलाफ अभियान का कोई प्रभाव नहीं

मालूम हो कि एक हफ्ता पहले भी पुलिस और ग्रामीणों ने संयुक्त रूप से कोयला चोरों के खिलाफ अभियान चलाया था। लेकिन उसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा। ग्रामीणों ने पुलिस से इन मनबढ़ कोयला चोरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। महुदा थाना प्रभारी धीरज कुमार ने कहा कि लिखित शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मंगलवार की सुबह लगभग एक दर्जन की संख्या में कोयला लोड बाइक सवार एक साथ काफी तेजी कुंजी से कोयला लेकर जा रहे थे। इसी बीच कुंजी बस्ती के मोतीलाल महतो एवं उनके पुत्र रंजीत कुमार महतो ने युवकों को से बाइक धीमी गति से ले जाने को कहा। उस समय तो वे लोग कोयला लेकर चले गए बाद में कोयला पहुंच कर वापस लौटने के क्रम में बाइक सवार ने मोतीलाल महतो एवं उनके पुत्र सहित अन्य ग्रामीणों पर एट पत्थर से हमला कर दिया। महुदा पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पकड़े गए युवक का नाम छोटू यादव ।है जो फुलवारीटांड खटाल का रहने वाला है। इधर घायल मोतीलाल महतो और उनके पुत्र ग्रामीण इलाज के लिए एंबुलेंस से शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए। ग्रामीणों के अनुसार कोयला चोर तेज गति से बाइक पर कोयला लाद कर रास्ते से जाते हैं। इनकी जांच नहीं होती।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Latest Articles