धनबाद लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी ढुल्लू महतो आगे

Dhanbad : धनबाद लोकसभा क्षेत्र के मतगणना में पोस्टल बैलेट की गिनती में बीजेपी के प्रत्याशी ढुल्लू महतो आगे चल रहे हैं. जबकि इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह पीछे चल रही है.बता दे की लोकसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को वोट की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हो चुकी है.

धनबाद के बरवाअड्डा में कृषि बाजार परिसर में मतगणना स्थल मतगणना चल रही है. जहां सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. स्ट्रांग रूम की सुरक्षा तीन लेयर में है. जिसमें सीआईएसएफ, बीएसएफ और स्थानीय पुलिस को लगाया गया है. स्ट्रांग रूम के बाहर मुख्य द्वार पर मेटल डिटेक्टर डोर से ही सभी को जांच के बाद प्रवेश दी जा रही है. ऑब्जर्वर, डीसी एसएसपी समेत तमाम आला अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था से लेकर मतों की गिनती की प्रक्रिया की लगातार मॉनीटरिंग कर रहे हैं. शांतिपूर्ण तरीके से मतगणना कार्यों को संपादित करने के लिए मतगणना स्थल के पास भारी सुरक्षा बल मौजूद है. भारी संख्या में मैं को मोड़ से निरंकारी चौक तक नो एंट्री है. किसी भी वाहनों को रोक लगा दी गई है. स्ट्रांग रूम के बाहर राजनीतिक पार्टियों का डेरा डालें बैठी है. बता दें कि धनबाद लोग सभा सीट से कांग्रेस और भाजपा में सीधी टक्कर मानी जा रही है. दोनों ही पार्टियों अजीत के प्रति आस्वस्थ दिख रही है. चुनाव परिणाम देर शाम तक आने की संभावना है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Latest Articles