धनबाद के टुंडी में आजसू पार्टी ने धूमधाम से मनाया स्थापना दिवस, जुटे सैकड़ो कार्यकर्ता

Dhanbad : आजसू का स्थापना दिवस शनिवार को टुंडी प्रखंड के डाकबंगला में युवाओं को समर्पित बलिदान दिवस के रूप में मनाया गया. कार्यक्रम में जिले के विभिन्न जगहों से कार्यकर्ता शामिल हुए. मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड के पूर्व मंत्री उमाकांत रजक शामिल हुए. उन्होंने कहा कि झामुमो सरकार में अफसर शाही चरम पर है. किसान ऑनलाइन में गलती के सुधार के लिए अंचल कार्यालय में दर-दर भटक रहे हैं. किसानों की सुध लेने वाला कोई नहीं है. सरकारी कार्यालय में बीचोंलिया व दलाल की चलती है. झारखंड में खनिज संपदा का अटूट भंडार होने के बावजूद यहां के युवक रोजगार के लिए दूसरे राज्यों में पलायन कर रहे हैं. झारखंड में खनिज संपदा की लूट का तांडव मचा हुआ है. अब वह राज में झारखंड लूट चारागाह बन गया है. वही कार्यक्रम के दौरान लोगों ने वृक्ष पौधा लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत की.वहीं इस कार्यक्रम में केन्द्रीय सदस्य दिनेश राय, हलधार महतो, अनूप पांडे, काजल कुमार, नरेश महतो, पप्पू मंडल, मनोज महतो, रोहित मंडल, अरुण कुमार, संजय मंडल, आशीष मंडल, महिला मोर्चा के अध्यक्ष टुंपा कुमारी सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थें.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Latest Articles