गिरिडीह में दिनदहाड़े एक युवक को चाकू मारकर की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

Giridih : गिरिडीह नगर थाना क्षेत्र के बैंक ऑफ़ इंडिया के समीप टैक्सी स्टैंड में बुधवार को आधा दर्जन से अधिक लोगों ने एक युवक पर चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी।

जानकारी के अनुसार सिहोड़ी का रहने वाला छोटा कुमार नामक युवक सुबह गिरिडीह नगर थाना क्षेत्र के बैंक ऑफ़ इंडिया के समीप टैक्सी स्टैंड के पास खड़ा था। इसी दौरान अचानक दर्जन भर युवक पहुंचे और अचानक उस पर चाकू से वार कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया हत्या की वजह जमीन विवाद बताई जा रही है। वहीं कुछ लोगों का तो यह भी कहना है कि वारदात को उनके ही अंजाम देने वाले मृत व्यक्ति के सगे संबंधियों ने ही दिया है। हालांकि पुलिस ने अभी तक हत्या की वजह की पुष्टि नहीं की है। वहीं जांच के बाद ही नतीजे पर पहुंचने की बात कह रहे हैं। युवक के ऊपर हमला होने के बाद इलाके में अपरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। करीब 10 से 12 युवकों ने युवक के ऊपर चाकू से वार कर दिया था। जिसके कारण वह सड़क पर गिर गया वारदात को अंजाम देने के बाद सभी मौके फरार से हो गया।  फिलहाल वह आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज लगाने में जुड़ गई है।

बता दे कि युवक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिहोडी के रहने वाले छोटी कुमार के रूप में हुई घटना के बाद स्थानीय लोगों व परिजनों के सहयोग से युवक को इलाज के लिए निजी अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने युवक की स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया। लेकिन वहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने जिला परिषद कार्यालय के पास सड़क जाम कर दिया। जिससे सड़क के दोनों और वाहनों की लंबी कतार लग गई। मृतक के परिजन लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। इधर घटना की सूचना मिलने के बाद नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने का काम किया।
फिलहाल पुलिस मामले की की जांच में जुट गई। मिली जानकारी के

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

Latest Articles